आगरा, सितम्बर 18 -- अंडर-19 जोनल बालिका ट्रायल मैचों का समापन हो गया है। तीन दिवसीय ट्रायल मैचों के बाद बालिकाओं का चयन प्रदर्शन के आधार पर प्रदेशीय ट्रायल के लिए हुआ है। ट्रायल में विभिन्न जनपदों की 108 महिला क्रिकेटरों ने तीन दिन तक मैदान पर अपने चयन के लिए पसीना बहाया। ट्रायल मैचों के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि एफमैक के अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने बालिकाओं को मेहनत के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अध्यक्ष सुनील जोशन के नेतृत्व में डीसीएए निरंतर प्रयास कर रहा है। विशिष्ट अतिथि राजेश सगहल ने कहा युवा खिलाड़ियों में भविष्य की चैंपियन बनने की क्षमता है, बस इन्हें सही मार्गदर्शन और समर्थन की आवश्यकता है। वरिष्ठ समाजसेविका तूलिका कपूर ने कहा प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में बालिकाओं के लिए तैयार किया गया क्रिके...