हल्द्वानी, जनवरी 19 -- हल्द्वानी। खेल निदेशालय की ओर से हरिद्वार में राज्य स्तरीय आमंत्रण हॉकी प्रतियोगिता (अंडर-18 बालिका वर्ग) का आयोजन किया जा रहा है। 30 जनवरी से दो फरवरी तक होने वाली प्रतियोगिता के लिए नैनीताल जिले की टीम का चयन ट्रायल के माध्यम से होगा। डीएसओ निर्मला पंत ने बताया कि ट्रायल 24 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम गौलापार में होगा। खिलाड़ियों को आधार कार्ड व जन्म प्रमाण-पत्र की छायाप्रति लानी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...