गुमला, जुलाई 7 -- गुमला, संवाददाता। विश्व बैडमिंटन दिवस पर गुमला इनडोर स्टेडियम में आयोजित स्मैशथॉन 2025 प्रतियोगिता का समापन शनिवार देर शाम शानदार अंदाज में हुआ। इस अवसर पर युवा खिलाड़ियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने भी कोर्ट पर दमखम दिखाया और नशे से दूर, खेल से जुड़ें का संदेश दिया। प्रतियोगिता में जिले भर से सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। खास आकर्षण रहा प्रशासन बनाम आम नागरिकों के बीच मैत्री मैच। जिसमें प्रशासनिक टीम विजयी रहा। डीसी प्रेरणा दीक्षित ने कोच संजू कुमार के साथ मिक्स डबल्स में भाग लेते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि समाज को भी सकारात्मक दिशा देता है। विजेताओं को डीसी, डीडीसी दिलेश्वर महतो और अन्य अधिकारियों ने प्रमाण पत्र और ट्रॉफी प्रदान की। प्रतियोगिता के मुख...