रुद्रप्रयाग, अगस्त 14 -- जिला खेल विभाग के सहयोग में अगस्त्यमुनि में अंडर-16 जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें बालक वर्ग में केवि अगस्त्यमुनि के अरुण कुमार एवं बालिका वर्ग में इसी विद्यालय की तान्या भट्ट अव्वल स्थान पर रही। प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। स्पोर्टस स्टेडियम अगस्त्यमुनि से क्रास कंट्री दौड का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला खेल समन्वयक शिव सिंह नेगी व जिला युवा कल्याण अधिकारी वरद जोशी ने हरी झंडी दिखाकर किया। क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। बालक वर्ग की 3 किमी दौड़ में केंद्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि के अरुण कुमार ने प्रथम, अटल उत्कृष्ट राइका अगस्त्यमुनि के मानव द्वितीय एवं केवि अगस्त्यमुनि के अक्षुल तृतीय स्थान पर रहा। जबकि बालिका वर्ग की 2 किमी की दौड़ म...