रुद्रपुर, अक्टूबर 4 -- रुद्रपुर। राज्य स्तरीय अंडर-15 हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन 9 से 11 अक्तूबर तक स्पोर्ट्स स्टेडियम, गोपेश्वर (चमोली) में किया जाएगा। प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए खिलाड़ियों के चयन के लिए 6 अक्तूबर को सुबह 11 बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम, काशीपुर में ट्रायल होगा। जिला क्रीड़ाधिकारी ऊधम सिंह नगर ने बताया कि खिलाड़ी अपने दस्तावेज लेकर समय से पहुंचें। खेल विभाग ने अधिक जानकारी के लिए मेहर सिंह नेगी, सहायक प्रशिक्षक (मो. 8449838121) से संपर्क करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...