रामपुर, दिसम्बर 22 -- यूपी अंडर 14 हॉकी गर्ल्स टीम 11 वर्षीय खिलाड़ी का मुरादाबाद मंडल से स्टेट स्कूल की टीम में चयन हुआ है। मशीयत फातिमा ने पूर्व ओलंपियन आर एस रावत से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। आर एस रावत ने बताया कि झांसी में हुई राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में 400 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें यूपी की बेस्ट 18 खिलाड़ियों में मुरादाबाद मंडल के रामपुर से मशीयत फातिमा का चयन हुआ है। टीम दो जनवरी से मध्य प्रदेश स्कूल नेशनल में प्रतिभाग करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...