सिमडेगा, दिसम्बर 31 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। विधायक सह जिलाध्यक्ष भूषण बाड़ा ने जिले के अंडर-14 हॉकी खिलाड़ियों को मध्यप्रदेश के ग्वालियर के लिए रवाना किया। ये खिलाड़ी ग्वालियर में आयोजित होने वाली स्कूल नेशनल गेम प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस अवसर पर विधायक ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सिमडेगा की धरती हमेशा से खेल प्रतिभाओं की जननी रही है। हॉकी यहाँ केवल एक खेल नहीं, बल्कि संस्कृति और पहचान का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि आज यह गर्व का क्षण है कि हमारे जिले के नौनिहाल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने जा रहे हैं। विधायक ने कहा कि आप सभी पूरे मनोयोग, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरें। जीत-हार से ज्यादा जरूरी है आपका जज़्बा, टीम भावना और खेल भावना। आप सिमडेगा के साथ-साथ झारखंड का नाम रोशन करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि...