सीतापुर, सितम्बर 27 -- सीतापुर, संवाददाता। जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता 2025-2026 का आयोजन हिंदू कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में किया गया। प्रतियोगिता दो वर्गों में अंडर 14 सब जूनियर बालिका और अंडर 19 सीनियर बालिका में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 150 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। अंडर 14 सब जूनियर बालिका वर्ग का फाइनल मैच बेसिक शिक्षा विभाग और किसान इंटर कॉलेज, सरैया राजा साहब के बीच खेल गया जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग की टीम ने एकतरफा मुकाबले में किसान इंटर कॉलेज, सरैया राजा साहब की टीम को 21-09 से शिकस्त देकर फाइनल मुकाबले को अपने नाम किया। अंडर 19 सीनियर बालिका वर्ग का फाइनल मैच आयोजनकर्ता विद्यालय हिन्दू कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज और किसान इंटर कॉलेज, महोली के बीच खेला गया जिसमें हिन्द...