हल्द्वानी, जनवरी 23 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री चैंपियन ट्रॉफी के तहत हुई राज्य स्तरीय अंडर-14 बालिका हॉकी प्रतियोगिता में नैनीताल जिला चैंपियन बन गया है। अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में रोमांचक मुकाबले में नैनीताल की टीम ने हरिद्वार को हराकर खिताब अपने नाम किया। शुक्रवार को प्रतियोगिता के चौथे दिन प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए कड़े मुकाबले हुए। खिताबी भिड़ंत नैनीताल और हरिद्वार के बीच हुई। निर्धारित समय तक दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर पाईं, जिसके बाद मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट से हुआ। इसमें नैनीताल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हरिद्वार को 4-3 से पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। हरिद्वार की टीम दूसरे स्थान पर रही। तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में देहरादून और ऊधमसिंह नगर की टीमें आमने-सामने थीं। एकतरफा रहे इ...