मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, वसं। बेगूसराय के गांधी स्टेडियम में बुधवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में तिरहुत प्रमंडल ने सारण प्रमंडल को 8 विकेट से पराजित कर राज्यस्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय क्रिकेट बालक (अंडर-14) प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया। बिलाल साह को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच एवं प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। जिला खेल पदाधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...