मेरठ, अक्टूबर 11 -- कंकरखेड़ा स्थित सेंट फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल में खेली जा रही तीन दिवसीय सीआईएससीई राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में अंडर 14 और अंडर 17 में महाराष्ट्र की टीम विजेता बनी। प्रतियोगिता में कुल 14 राज्यों की 40 टीमों ने भाग लिया। प्रथम उपविजेता उत्तर प्रदेश और दूसरे उपविजेता उत्तराखंड रहे। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी महाराष्ट्र के आरव ने अपने नाम की। सर्वश्रेष्ठ शूटर यूपी के देवांश ने अपने नाम की। आयु वर्ग 17 में महाराष्ट्र विजेता रहा। प्रथम उपविजेता पश्चिम बंगाल, द्वितीय उपविजेता कर्नाटक रहा। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी तेलंगाना के श्री को मिली। सर्वश्रेष्ठ शूटर की ट्रॉफी महाराष्ट्र के समर ने हासिल की। आयु वर्ग 19 में कर्नाटक विजेता रहा। प्रथम उपविजेता यूपी की टीम रही। आंध्र ...