अमरोहा, जनवरी 13 -- अमरोहा। चक्कालीलेट समेत कई गांवों के ग्रामीण चक्कालीलेट हाल्ट सेक्शन अमरोहा पर अंडर पास निर्माण के विरोध में आ गए हैं। सोमवार को इस बावत ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। जिले के प्रभारी मंत्री केपी मलिक को ज्ञापन भी सौंपा। कलक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि चक्कालीलेट हाल्ट पर रेल प्रशासन द्वारा अंडर पास का कार्य कराया जाना प्रस्तावित है जबकि क्षेत्रवासी अंडर पास के इच्छुक नहीं है, क्योंकि समस्त क्षेत्र का निकास फाटक संख्या 11-सी से ही है जोकि क्षेत्र का एक मात्र मुख्य मार्ग है। यह मार्ग क्षेत्र को दिल्ली हाईवे रोड व हरिद्वार उत्तराखंड रोड से जोड़ता है। जिसकी भविष्य में हाईवे में बदलने की संभावना है। अंडर पास बनने से भारी वाहनों का आवागमन रूक जाएगा जोकि क्षेत्र के लिए बाधा उत्पन्न करेगा। क्षेत्रवासियों...