कन्नौज, सितम्बर 14 -- गुरसहायगंज, संवाददाता केबल में फॉल्ट होने से कुसुमखोर व गांधी नगर के फीडर की बिजली सप्लाई ठप्प हो गई। फीडर ठप्प होने से एक दर्जन से अधिक गांवों की बिजली सप्लाई बंद होने से गर्मी में लोग परेशान हो गए। बिजली उपकेंद्र से कुसुमखोर व नगर के मोहल्ला गांधीनगर को बिजली आपूर्ति की जाती है। इसके लिए अंडर ग्राउंड केबल डाली गई है। शनिवार की सुबह करीब 8:00 बजे मुरादगंज के निकट अंडर ग्राउंड केबल में फॉल्ट हो जाने से कुसुमखोर फीडर और गांधीनगर की बिजली सप्लाई बंद हो गई। कुसुमखोर और गांधीनगर फीडर से जुड़े तकरीबन एक दर्जन से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति बंद होने से पानी की किल्लत हो गई। गर्मी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी मिलते ही बिजली कर्मचारी फॉल्ट ठीक करने में जुट गए। दोपहर बाद तीन बजे तक कुसुमखोर फीडर की बिजली ...