समस्तीपुर, जनवरी 19 -- समस्तीपुर। जिला बैडमिंटन संघ के बैनर तले शहर के पटेल मैदान स्थित इन्डोर स्टेडियम में आयोजित जिला स्कूल एवं ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दिन सोमवार को हुआ। इसमें अंडर क्लास-6 से अंडर क्लास-19 आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं के क्वार्टर फाइनल व सेमीफाइनल मुकाबलों में डीएवी पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में अपना दबदबा कायम रखा। प्रतियोगिता के पहले सत्र में अंडर क्लास-6 बालक एकल वर्ग में डीएवी के श्रेयस सिंह ने क्वार्टर फाइनल जीतने के बाद सेमीफाइनल में रोसड़ा के तथागत को कड़े मुकाबले में 15-6, 12-15 व 15-8 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं संत मैरी स्कूल के कुमार जय ने डीएवी के अर्पित कुमार सिंह को 15-1, 15-5 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। अंडर क्लास-6 बालिका व...