महोबा, दिसम्बर 22 -- बेलाताल, संवाददाता। कुलपहाड़, नौगांव अंतरप्रांतीय राजमार्ग में अंडरपास में ट्रक खराब होने से दो घंटा तक अवागमन बाधित रहा। स्कूली वाहनों के साथ एंबुलेंस फंस गए। जाम बढ़ने पर 15 किमी की अतिरिक्त दूरी तय कर वाहन अकौना के रास्ते बेलाताल पहुंचे। सोमवार को कुलपहाड़ और बेलाताल के बीच में रेलवे के अंडरपास में ट्रक खराब हो गया। यह अंडरपास लंबे समय से सुगम यातायात में बाधा बना हुआ है। कई बार जल भराव के कारण भी इस अंडरपास में वाहन फंस जाते है। ट्रक फंसने के बाद स्कूली वाहन अंडरपास में फंस गए। जिससे कड़ाके की सर्दी में स्कूली छात्र परेशान हुए। ट्रक चालक ने ट्रैक्टर को बुलाकर ट्रक को निकालने का प्रयास किया मगर सफलता नहीं मिल सकी। देखते ही देखते तीन किमी लंबा जाम लग गया। बाद में वाहन अकौना के रास्ते 15 किमी की अतिरिक्त दूरी तय कर बेलात...