गाजीपुर, अगस्त 26 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी-औड़िहार रेलखंड पर अंडरपासों में जलभराव की समस्या को देखते हुए रेलवे ने पैदल यात्रियों के लिए सुरक्षित मार्ग प्रदान करने की पहल की है। बरसात के मौसम में तेज हवा और बारिश के कारण अंडरपासों में पानी भर जाता है, जिससे राहगीरों को कठिनाई होती है और लोग मजबूरी में रेलवे ट्रैक पार करने लगते हैं, जिससे हादसे की आशंका बढ़ जाती है। इसी समस्या के समाधान के लिए औड़िहार जंक्शन के पास औड़िहार-गैबीपुर मार्ग पर बने अंडरपास में दीवार के साथ ढाई फुट चौड़ा और दो फुट ऊँचा सीमेंटेड फुटपाथ बनाया जा रहा है। यह फुटपाथ एक छोर से दूसरे छोर तक जुड़ा रहेगा, जिससे बरसात में भी राहगीरों को सुरक्षित आवागमन का रास्ता मिल सकेगा। निर्माण कार्य में ब्रिक्स ग्रेड 150, सरिया और रेडी मिक्स कंक्रीट का उपयोग किया जा रहा है...