मऊ, अगस्त 21 -- मऊ। दोहरीघाट ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर फरसरा खुर्द गांव के सामने सियरही मार्ग पर आवागमन को सुगम बनाने के लिए बने अंडरपास बनाया गया है, लेकिन, बारिश के दौरान यह अंडरपास समस्या का सबब बन चुका है। जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने से अंडरपास में कमर तक बारिश का पानी भर गया है, जिससे आवागमन में ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। बीते 15 दिनों से पानी भरा होने से एक दर्जन गांवों का मार्ग बाधित हो गया। मार्ग बाधित होने से स्कूली बच्चों सहित ग्रामीणों को पांच किमी से अधिक दूरी घूमकर का आना-जाना पड़ रहा है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर दर्जनों गांवों को आपस में जोड़ने वाले छूतिधर-सियरही मार्ग के लिए अंडरपास बनाया गया है। इस अंडरपास के निर्माण से ही ग्रामीण मानक के अनुरूप न बनने का ...