गिरडीह, दिसम्बर 18 -- सरिया, प्रतिनिधि। बगोदर विधानसभा के सरिया प्रखंड के ग्राम पावापुर स्थित गडैया तथा चिरुवां पंचायत के करंबा गांव में रेलवे अंडरपास निर्माण को लेकर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी एवं बगोदर विधायक नागेन्द्र महतो ने बुधवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की।मुलाकात के दौरान दोनों जनप्रतिनिधियों ने इन दोनों स्थानों पर अंडरपास निर्माण की मांग रखी। उन्होंने बताया कि लंबे समय से स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अंडरपास निर्माण की मांग की जा रही है, ताकि आवागमन में हो रही कठिनाइयों से निजात मिल सके। जनहित को ध्यान में रखते हुए शीघ्र आवश्यक कार्रवाई का आग्रह किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...