मऊ, दिसम्बर 27 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील अंतर्गत हाजीपुर के पिढवल मोड स्थित वाराणसी गोरखपुर फोरलेन पर अंडरपास बनाने की मांग को लेकर शुक्रवार को ग्रामीण पैदल मार्च करते हुए तहसील पहुंचे और सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को संबोधित एक मांग पत्र उपजिलाधिकारी अशोक कुमार सिंह और तहसीलदार डा.धर्मेंद्र कुमार पांडेय को सौंपा। मांगपत्र में बताया कि वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर हाजीपुर पिढवल मोड़ के समीप अंडरपास नहीं होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। इन हादसों में कई लोगों की जान जा चुकी है। तहसील क्षेत्र के माऊर बोझ, घोघवल, कारीसाथ, प्यारेपुर, हरचंदपुर, इटौरा डोरीपुर सहित 50 से अधिक गांवों के लोग प्रतिदिन इस मार्ग से आवागमन करते हैं। इस दौरान चंद्रशेखर, हरेंद्र यादव, उदयभान भारती, सुरेंद्र राजभर, संजीव कुमार और रामप्यारे प्रजा...