दरभंगा, अगस्त 30 -- अलीनगर। प्रखंड के अंटौर गांव स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर के हवन मंडप में शुक्रवार की शाम को भाजपा जिलाध्यक्ष विनय पासवान के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी को अपशब्द कहने के विरुद्ध सदबुद्धि पूर्णाहुति यज्ञ किया। लगमा मठ के संत बउआ भगवान ने अपने नौ बाल व्यासों के साथ पूर्णाहुति यज्ञ को संपन्न कराते हुए कहा कि वे ईश्वर से कामना करते हैं कि ऐसे कुकृत्य सोच रखने वाले दानवों को सदबुद्धि दें ताकि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो। सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस और राजद की पहचान ही गालीबाज और रंगदार के रूप में है। यही कारण है कि आज देश-दुनिया में बिहार के महागठबंधन नेताओं के कारण देश को कलंकित होना पड़ रहा है। भाजपा नेता संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने कहा कि देश की जनता इनके रवैए के खिलाफ आने वाले सम...