रांची, जुलाई 15 -- कांके, प्रतिनिधि। अंजुमन फलाहुल मुस्लिमीन पतराटोली की बैठक मंगलवार को सदर हाजी हैदर के आवास पर हुई। बैठक में सर्वसम्मति से नए सदर हाजी मनौव्वर हुसैन चुने गए। पूर्व सदर हाजी हैदर ने अपना त्यागपत्र सौंपते हुए बताया कि वे लगातार 25 वर्षों तक इस अंजुमन का कार्यभार देखा अब उनकी तबीयत ठीक नहीं रहती है। इसलिए युवाओं को अंजुमन चलाने का मौका मिलना चाहिए। मौके पर अंजुमन के नायब सदर मो हसीब, जमील अख्तर, सचिव मो हकीम, नायब सचिव इसराफिल अंसारी, अलीमुद्दीन अंसारी, खंजाची हाजी मो हसन बनाए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...