अल्मोड़ा, सितम्बर 6 -- अल्मोड़ा, वरिष्ठ संवाददाता। नगर के थपलिया निवासी एक व्यक्ति को अंजान व्यक्ति से ऐप डाउनलोड करवाना भारी पड़ गया। साइबर ठग ने पीड़ित के खाते से 456500 रुपये की धनराशि निकाल ली। अब पीड़ित रुपये वापसी की गुहार लगा रहा है। तल्ला थपलिया निवासी एक व्यक्ति की तहरीर पर दर्ज हुए मुकदमे में कहा गया कि 29 जुलाई को पीड़ित ने अपने फोन पर योनो एसबीआई ऐप डाउनलोड करने का प्रयास किया था, लेकिन वह स्टॉल नहीं हुआ। इस पर उन्हें एक अज्ञात कॉल आ गई। कॉलर ने स्वयं को एसबीआई कर्मचारी बताते हुए ऐप डाउनलोड करने में मदद की बात कही। इसके बाद आरोपी ने वीडियो कॉल की और बताई गई प्रोसेस को पूरा करने को कहा। कुछ ही देर में उनके खाते से 456500 रुपये निकाल लिए गए। तब जाकर उन्हें साइबर ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने तत्काल साइबर क्राइम...