भभुआ, दिसम्बर 23 -- कुहासा और ठंड हवा से बचाव के लिए पर्याप्त अलाव जलाने की कर रहे मांग इलाके में बढ़ी ठंड से आमजनों का जनजीवन प्रभावित, पशु-पंक्षी भी हैं परेशान (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड में कोहरा और शीतलहर बढ़ने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। इससे बचाव करने के लिए ग्रामीण पुआल और सूखी लकड़ी जलाकर शरीर को गर्म कर रहे हैं। लेकिन, अंचल प्रशासन द्वारा इलाके में पर्याप्त अलाव जलाने का प्रबंध अब तक नहीं किया गया है। ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए डीएम ने 10वीं कक्षा तक के विद्यालयों को बंद कर दिया है। इसके बाद भी भगवानपुर में सिर्फ तीन जगहों पर अंचल प्रशासन ने अलाव जलवाया है। अलाव के लिए जिला मुख्यालय से राशि आवंटित की गई है। भगवानपुर महादलित टोली के बुजुर्ग मैनेजर मुसहर और अकलू साह ने बताया कि पहले अंचल द्वारा कार्यालय परिसर, प्रखं...