दुमका, जनवरी 17 -- जामा, प्रतिनिधि।जामा अंचल कार्यालय में शुक्रवार को नए अंचल निरीक्षक मोहम्मद फारुक ने विधिवत रूप से योगदान दिया। उल्लेखनीय है कि काफी लंबे समय से जामा अंचल में अंचल निरीक्षक का पद रिक्त था, जिसके कारण अंचल निरीक्षक का कार्य राजस्व कर्मचारी को प्रभार देकर कराया जा रहा था। शुक्रवार को नए अंचल निरीक्षक मोहम्मद फारुक के योगदान के अवसर पर प्रभारी अंचल निरीक्षक जितेन्द्र कुमार ने उन्हें औपचारिक रूप से प्रभार सौंप दिया। नए अंचल निरीक्षक के पदभार ग्रहण करने से अंचल कार्यालय के कार्यों में गति आने की उम्मीद जताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...