आरा, दिसम्बर 24 -- -अंचल कार्यालय भवन को जीर्णोद्धार के साथ रंग-रोगन कराने का निर्देश -मापी वाद का निपटारा निर्धारित तिथि को हरहाल में करने की हिदायत ·पीरो, संवाद सूत्र। राज्य स्तर पर अंचल कार्यालय पीरो की रैकिंग को सुधार करने को ले अपर समाहर्ता डॉ शशिशेखर ने बुधवार को शहीद भवन पीरो में सीओ, अंचल निरीक्षक और राजस्व कर्मचारियों के साथ बैठक की। बैठक में बीडीओ अशोक कुमार और सीओ लखेन्द्र कुमार को सीओ के कक्ष को बड़ा करने और सम्पूर्ण अंचल कार्यालय भवन को जीर्णोद्धार के साथ - साथ रंग-रोगन कराये जाने का निर्देश दिया। राजस्व कर्मियों के लॉगिन पर दाखिल- खारिज के 65, परिमार्जन के 119 और जमाबंदी खोलने के 119 लंबित आवेदनों को इस माह के अंत तक हरहाल में निष्पादन करने का टास्क सौंपा। अपर समाहर्ता ने कहा कि राजस्व महाअभियान के तहत अंचल में कुल 7500 आवेदन...