मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 19 -- मुशहरी, हिसं। प्रखंड सभागार में शुक्रवार को विधायक बेबी कुमारी ने बैठक की। उन्होंने सीओ महेंद्र कुमार शुक्ला से कहा कि सबसे अधिक शिकायत आपके विभाग से है। अंचल की कार्यप्रणाली में सुधार लाएं। बताया कि दाखिल-खारिज के रिजेक्ट वाद को अटॉर्नी पैसा लेकर कैसे स्वीकृत करा लेता है। सीओ ने कहा कि दाखिल-खारिज के 97 प्रतिशत मामलों का निबटारा हो चुका है। समीक्षा में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रीति के अनुपस्थित रहने पर दूसरे कर्मी को देखकर भड़क गईं। इसके बाद संबंधित कर्मी को हॉल से बाहर जाने के लिए कहा। थाना के कार्यों की समीक्षा में पाया गया कि प्राथमिकी के लिए दिए गए आवेदन की पावती नहीं दी जाती है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को गुणवत्तापूर्ण अनाज देने के लिए कहा। पीएचसी प्रभारी डॉ. प्रीति और स्वास्थ्य प्रबंधक के अनुपस्थि...