मधेपुरा, दिसम्बर 21 -- घैलाढ़, संवाद सूत्र। प्रखंड कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण के लिए पहुंचे डीएम अभिषेक रंजन से लोगों ने अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार की शिकायत की। स्थानीय लोगों ने डीएम से मिलकर कहा कि अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण कोई काम नहीं हो पाता है। शनिवार को डीएम अभिषेक रंजन ब्लॉक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। करीब साढ़े ग्यारह बजे घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय पहुंचे डीएम ने अंचल कार्यालय और ब्लॉक कार्यालय सहित विभिन्न कार्यालयों की जांच की। ब्लॉक में करीब ढाई घंटे तक ब्लॉक, अंचल सहित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान कार्यालय की संचिका की जांच में पायी गयी अनियमितता में सुधार लाने का संबंधित विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया। डीएम श्री रंजन ने अंचल कार्यालय के सभागार निरीक्षण के दौरान मिली...