अररिया, जनवरी 19 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि अंचल कार्यालय में सोमवार को सीओ आलोक कुमार ने जमीन से जुड़ी एक दर्जन मामले की सुनवाई कर सामाधान का भरोसा दिया। सीओ ने बताया कि जमाबंदी, नापी, म्यूटेशन, भूमि विवाद सहित एक दर्जन से अधिक मामले की सुनवाई हुई। कुछ सुलहनीय मामले का निष्पादन किया गया है। ऑनलाइलन सर्विस के बारे में बताया गया है। इसके साथ ही कुछ मामले में जांच प्रतिवेदन की मांग की गई है। मौके पर आरओ मुकेश मंडल आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...