सीवान, जनवरी 22 -- सिसवन। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के विशेष कार्य सचिव अरूण कुमार सिंह ने बुधवार को अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अंचल से जुड़े कागजातों की जांच की और कई निर्देश दिए। निरीक्षण में मुख्य रूप से दाखिल खारिज, लगान वसूली, जनता दरबार, अतिक्रमण वाद और जमाबंदी पर ध्यान केंद्रित किया गया। विशेष सचिव ने सीओ पंकज कुमार को निर्देश दिया कि दाखिल खारिज या अन्य मामलों में कर्मचारी जो रिपोर्ट देते हैं, उसकी समीक्षा करके ही आगे की कार्रवाई करें। उन्होंने कर्मचारियों को कहा कि वे सतही आधार पर जांच करके ही प्रतिवेदन सौंपे, वरना गलत प्रतिवेदन देने वाले कर्मचारी बख्शे नहीं जाएंगे और विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कार्यालय के कागजातों के रख-रखाव को भी बारीकी से देखा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...