मुंगेर, दिसम्बर 25 -- धरहरा, एक संवाददाता। बुधवार को डीसीएलआर अन्नू कुमार ने अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों को लंबित कार्यों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। डीसीएलआर ने सरकारी भूमि की खोज एवं संरक्षण को लेकर विशेष जोर दिया। उन्होंने अंचल कर्मियों को अपने-अपने हल्कों में नियमित रूप से बैठने, निर्धारित समय सीमा के भीतर परिमार्जन कार्य पूरा करने तथा प्रत्येक शनिवार को अनिवार्य रूप से जनता दरबार आयोजित करने का निर्देश दिया। डीसीएलआर ने कहा कि गैर मजरूआ जमीन से संबंधित शिकायतें लगातार मिल रही हैं। ऐसी शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि कार्यों में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कड...