देवघर, अगस्त 27 -- पालोजोरी। पालोजोरी अंचल की कुंजोड़ा पंचायत के शिमला गांव के राजू गोस्वामी ने डीसी के जनता दरबार में आवेदन देकर गांव के कुछ लोगों पर जलनिकासी के लिए आउट लेट बन्द कर दिए जाने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। डीसी के जनता दरबार में दिए आवेदन में जिक्र किया है कि मौजा नंबर 625 जमाबंदी नंबर 73 के दाग नंबर 24 से 5 तक लगभग 15 से 20 क्यारी जमीन की खेती जल निकासी के लिए आउटलेट बंद किए जाने व खेतो में पानी जमा होने के कारण खराब हो रही है। जल निकासी के लिए आउट लेट बन्द कर दिए जाने के कारण खेत डूब गए हैं। वहीं डीसी ने जनता दरबार में प्राप्त आवेदन पर त्वरित संज्ञान लेते अंचलाधिकारी को जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है।इसके बाद अंचलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को अंचल के कर्मी ने स्थल का निरीक्षण किया। राजू ...