बक्सर, जुलाई 7 -- चौसा, एक संवाददाता। अंचल कार्यालय के अधिकारियों और कर्मियों को विगत पांच माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। इस वजह से उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अंचल कार्यालय के कर्मियों ने बताया कि विगत मार्च माह से ही वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। ऐसे में पांच महीने से वेतन के लाले पड़े हुए हैं। इस वजह से घरेलू खर्चों के अलावा बच्चों की स्कूल की फीस, दवाई का खर्च और अन्य जरुरतों के लिए लोगों से उधार लेना पड़ रहा है। जिन लोगों से पैसा उधार लिया गया है। उन लोगों के द्वारा पैसा वापस मांगे जाने से स्थिति विकराल होती जा रही है। अंचल कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि अधिकारी, लिपिक, राजस्व कर्मचारी और अमीन इत्यादि के भुगतान नहीं किए जाने से सभी गंभीर आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...