बोकारो, अक्टूबर 6 -- बोकारो, प्रतिनिधि। सभी अंचल कार्यालयों के प्रत्येक हल्का कार्यालय, पंचायत सचिवालय में एक-एक दिन का विशेष राजस्व शिविर 6 अक्तूबर से प्रारंभ होकर 17 अक्तूबर तक संचालित होगा। शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित किया जाएगा। जिला के सभी अंचल कार्यालयों के अधीन हल्का कार्यालयों में एक-एक दिन का विशेष राजस्व शिविर आयोजित किया जा रहा है। सोमवार को अंचल का नाम व हल्का संख्या- चास- तीन (शहरी), चार व पांच, चन्दनकियारी एक व चार, गोमिया एक व आठ, नावाडीह तीन व सात, चन्द्रपुरा छह, पेटरवार दो व चार, कसमार एक व आठ, जरीडीह एक और बेरमो I

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...