मोतिहारी, दिसम्बर 22 -- मोतिहारी, निसं। साइबर फ्रॉडों ने एक अंचलकर्मी सहित दो लोगों से 3.80 लाख रुपए की ठगी कर ली। मामले में पीडि़तों ने साइबर थाना में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। इसमें अंचल कर्मी राज गौरव, पटना जिला के शाहजहांपुर निवासी, जो फिलहाल नगर थाना क्षेत्र के चांदमारी में रहते हैं। उनके मोबाइल पर एपीके फाइल भेजकर साइबर फ्रॉडों ने मोबाइल हैक कर लिया। इसके बाद उसके मोबाइल पर लगातार ओटीपी आने लगा तथा फ्रॉडों ने कॉल फॉरवार्ड कर लिया। इस दौरान उसके तीन क्रेडिट कार्ड से करीब 2.43 लाख रुपए की ठगी कर ली। साइबर फ्रॉडों ने ऑन लाइन शॉपिंग कर रुपए की निकासी की है। इधर, घोड़ासहन थाना क्षेत्र के महदेवा खुरहिया गांव निवासी अजय कुमार प्रसाद के खाता से साइबर फ्रॉडों ने 1.37 लाख रुपए उड़ा लिया। मामले में अजय कुमार प्रसाद के बयान पर साइबर थाना मोत...