बिहारशरीफ, सितम्बर 12 -- अंचलकर्मियों को हंसापुर के ग्रामीणों ने बनाया बंधक चयनित औद्योगिक भूमि का निरीक्षण करने आये थे सीओ के समझाने पर शांत हुए लोग तो कर्मी हुए मुक्त भूमि अधिग्रहण के विरोध में सड़क जाम कर जताया विरोध फोटो चेवाड़ा01- हंसापुर में ग्रामीणों की भीड़ के बीच बंधक बने अंचल कर्मी। चेवाड़ा02- हंसापुर में जमीन अधिग्रहण के विरोध में प्रदर्शन करते ग्रामीण। चेवाड़ा, निज संवाददाता । औद्योगिक क्षेत्र के लिए चयनित भूमि का निरीक्षण करने गये अंचल कर्मियों को हंसापुर गांव के लोगों ने बंधक बना लिया। बाद में सीओ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर शांत किया तो बंधक बने कर्मियों को मुक्त किया गया। प्रखंड के हंसापुर गांव के पास औद्योगिक क्षेत्र के लिए जमीन का चयन किया गया है। गुरुवार को अंचल कार्यालय से अंचल अमीन धर्मेंद्र कुमार, राजस्व कर्मचा...