भागलपुर, अगस्त 25 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अंग जन गण और अंगिका सभा फाउंडेशन की ओर से परबत्ती स्थित रावतमल नोपानी छात्रावास के सभागार में रविवार को अंग महिला सम्मान समारोह आयोजन हुआ। इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों और बिहार के करीब 12 जिलों से आई महिलाओं को अंग महिला सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वाधीनता सेनानी आशा भारती सहाय को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर अंग जन गण के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुधीर मंडल ने कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। दिल्ली विश्वविद्यालय की डॉ. सरोज कुमार और डॉ. स्नेह लता नेगी ने अपने विचार रखे। राम गोपाल पोद्दार, डॉ. शंभू दयाल खेतान और प्रो. रतन मंडल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...