भागलपुर, अगस्त 21 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर से बेंगलुरु जाने वाली अंग एक्सप्रेस के एसी-3 कोच में बुधवार को रेल अधिकारियों को फर्जीवाड़े का शक हुआ। नाम, पीएनआर से मिलान किया गया। हालांकि पीएनआर नंबर के बाद पता नहीं चल रहा था। संबंधित यात्री का आरक्षण फार्म निकाला गया। जिस पर टिकट बुक कराने वाले का मोबाइल नंबर दर्ज था। दो बार फार्म में दर्ज नंबर पर कॉल किया गया लेकिन फोन नहीं उठा। इसके बाद टीटीई को टिकट की सारी जानकारी पर्चे में लिख कर दी गई। साथ ही आधार सत्यापन कर रिपोर्ट देने को कहा गया। लेकिन टीटीई ने शाम तक आधार का सत्यापन कर रिपोर्ट या जानकारी नहीं दी। रेल अधिकारी ने बताया कि तत्काल टिकट पर संदेह होने पर बोर्डिंग करते समय भी आधार से सत्यापन किया जा रहा है। अगर गड़बड़ी मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी। रेलवे ने तत्काल टिकट की...