भागलपुर, दिसम्बर 31 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। पैसे लेकर नौकरी के लिए ऑनलाइन परीक्षा पास कराने वाले अंतरराज्यीय सॉल्वर गैंग का खुलासा होने के बाद इंस्टीट्यूट को सील कर दिया गया है। वहां पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति है और सेंटर के रद्द होने की सूचना भी चिपका दी गई है। ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होने के लिए वहां पर रोजाना परीक्षार्थी पहुंच रहे हैं। मंगलवार को भी कुछ छात्र वहां पहुंचे। वहां मौजूद पुलिस ने सेंटर के सील और रद्द होने की बात उनसे कही। छात्रों ने नोटिस पढ़ा और वहां से वापस चले गए। कुछ छात्रों ने इस बात को लेकर नाराजगी भी जताई कि सेंटर बंद होने से उनके साथ खिलवाड़ हो रहा है। अनुपम सौरभ को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा सॉल्वर गैंग में शामिल अनुपम सौरभ को पूछताछ के लिए पुलिस नोटिस भेजेगी। उसकी संलिप्तता सामने आने के बाद उसे पुल...