देवरिया, जुलाई 7 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्वाधीनता की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीराम पांडेय का 102 वर्ष की आयु में सोमवार उपचार के दौरान बीआरडी मेडिकल कालेज में निधन हो गया। वह अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन में शामिल रहे। इनके साथ ही इनकी पत्नी प्रभावती पांडेय भी दो वर्ष तक जेल की सलाखों में कैद रहे थे। दोपहर बाद भागलपुर के कालीचरण घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दे दी गई। सलेमपुर विकास खंड के ग्राम मधवापुर निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीराम पांडेय की तबीयत रविवार को अचानक खराब हो गई। उपचार के लिए उन्हें बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार की सुबह उनका निधन हो गया। निधन की सूचना आने के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पार्थिव जब घर पहुंचा तो प...