सिद्धार्थ, सितम्बर 16 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम जिला प्रशासन ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार किया है। जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर के आदेश पर तहसीलदार शोहरतगढ़ की रिपोर्ट के आधार पर मिस डोरा एलेन निवेन सहित अन्य अंग्रेजों के नाम वाली भूमि को सरकारी घोषित करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। जिलाधिकारी के न्यायालय में 29 सितंबर को सुनवाई होगी। यदि कोई पक्षकार अनुपस्थित रहता है, तो एकपक्षीय आदेश पारित कर दिया जाएगा और भूमि को राजस्व अभिलेखों में सरकार के नाम दर्ज कर दिया जाएगा। तहसील शोहरतगढ़ क्षेत्र के ग्राम बजहा, जमुहवा व चकईजोत की राजस्व भूमि पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया था। उप जिलाधिकारी शोहरतगढ़ द्वारा जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद यह पाया गया कि ग्राम बजहा में मिस डोरा एलेन निवेन व अन...