दुमका, दिसम्बर 21 -- दुमका, प्रतिनिधि। सत्य, प्रेम, शांति और क्षमा का संदेश देने वाले प्रभु यीशु के जन्म दिवस क्रिसमस का त्यौहार 25 दिसंबर को मनाया जाएगा। दुमका शहर के कई गिरजाघरों में 25 दिसंबर को सामूहिक आराधना की जाएगी। दुमका शहर के खूंटाबांध स्थित संत अंद्रियास चर्च, जो संताल परगना के सबसे पुराने गिरिजाघरों में एक है। इस वर्ष भी क्रिसमस की जोरदार तैयारी चल रही है। इस चर्च की स्थापना अंग्रेजों ने 1860 ई. में की थी और इसका पूरा भवन पत्थरों से बना हुआ है। क्रिसमस की तैयारियों की जानकारी देते हुए अंद्रियास चर्च के रेवरेन मनीष धीरज मंडल ने बताया कि 24 दिसंबर की शाम को एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हजारों की संख्या में ईसाई धर्मावलंबियों का जुटान होगा। 25 दिसंबर सुबह 9 बजे से बड़ा दिन के अवसर पर विशेष प्रार्थना का आयोजन...