पूर्णिया, सितम्बर 14 -- केनगर,एक संवाददाता।गुप्त सूचना पर शनिवार को केनगर पुलिस ने 2479.2 लीटर विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब के साथ 4 तस्कर को गिरफ्तार किया है। साथ ही तस्करी मे प्रयुक्त दो ट्रक को भी जब्त कर लिया है। अपर थानाध्यक्ष सोनी कुमारी ने बताया कि थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल को गुप्त सूचना मिली थी कि दालकोला से पूर्णिया पहुंचने पर केनगर रास्ते होकर दो ट्रक पर विदेशी शराब के साथ बेगूसराय जाने वाला है। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए थाना के समीप एन एच 107 पूर्णिया सहरसा मार्ग पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। वाहन जांच अभियान के क्रम में तेज गति से बनमनखी की ओर जा रहे दो ट्रक को रोककर ट्रक की तलाशी ली गई। जिसमें से 2479.2 लीटर विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब को बरामद करने के साथ ही मौके पर ट्रक सवार 4 शराब तस्कर ...