बेगुसराय, जून 8 -- बलिया, एक संवाददाता। पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की शाम थाना क्षेत्र के भगतपुर गांव स्थित शिव मंदिर के पीछे से दो बाइक सहित भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है। थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भगतपुर गांव स्थित शिव मंदिर के पीछे भारी मात्रा में शराब की खेप रखी हुई है जिसे अन्यत्र भेजने की तैयारी की जा रही है। सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी की गयी। वहां से 375 एमएल की 20 बोतल इंपीरियल ब्लू, 25 बोतल रॉयल स्टैग, 8 बोतल रॉयल चैलेंज अंग्रेजी शराब बरामद की गई जिसकी कुल मात्रा 19.875 लीटर है। उन्होंने बताया कि जब्त की गई बाइक के मालिकों की पहचान की जा चुकी है जिस आधार पर शराब धंधेबाज के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...