सीतामढ़ी, सितम्बर 17 -- सीतामढ़ी। जिले के सरकारी स्कूलों व सरकारी सहायता प्राप्त संस्कृत एवं मदरसा विद्यालयों के बच्चों ने मंगलवार को अंग्रेजी तथा सामाजिक विज्ञान विषय की अर्द्धवार्षिक परीक्षा में भाग लिया। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा विभिन्न कारणों से परीक्षा तिथि तथा समय में बदलाव किया जा रहा है। 10 सितंबर को पूर्व निर्धारित अर्द्धवार्षिक परीक्षा को पहले ही दिन वर्ग 7 एवं 8 की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। साथ ही वर्ग 7 के बच्चों की गणित की परीक्षा स्थगित कर दिया गया था। गुरुकुल आर्य समाज आवासीय संस्कृत उच्च विद्यालय बैरगनिया के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने बताया कि मंगलवार को वर्ग 3 से 8 तक के 448 बच्चों ने प्रथम पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा में भाग लिया। वहीं द्वितीय पाली में वर्ग 7 से 8 तक के 157 ब...