बगहा, दिसम्बर 17 -- नरकटियागंज। शिकारपुर पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी व चुलाई शराब की बरामदगी की है। हालांकि इस कार्रवाई में धंधेबाज पकड़ में नही आ सके। थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि शराब बिक्री की सूचना पर चीनी मिल हजारी में छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान 40 लीटर चुलाई शराब की बरामदगी की गई। लेकिन शराब बिक्री करने वाला धंधेबाज वार्ड 1 निवासी बिट्टू राम भागने में सफल रहा।उसकी धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।उंन्होने बताया कि हाई स्कूल चौक पर मंगलवार को छापेमारी के दौरान 29 लीटर अंग्रेजी शराब की बरामदगी की गई।हालांकि धंधेबाज शराब भरा बोरा फेंक कर बाइक से भाग निकला।फरार शराब धंधेबाज की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...