धनबाद, जुलाई 13 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू के धनबाद व बोकारो के अंगीभूत कॉलेजों में चार वर्षीय स्नातक कोर्स सेमेस्टर वन में नामांकन के लिए पहली चयन सूची सोमवार को जारी होगी। शनिवार को कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में विवि एडमिशन सेल की बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि चयनित छात्र-छात्राओं का नामांकन संबंधित कॉलेजों में 15 जुलाई से शुरू होना है। कॉलेजों के लिए 30 हजार से अधिक आवेदन आए हैं। एफिलिएटेड कॉलेजों के लिए 18 जुलाई तक आवेदन स्वीकार होगा। एफिलिएटेड कॉलेजों की पहली चयन सूची 21 जुलाई को जारी होगी। शनिवार को एडमिशन सेल ने निर्णय लिया कि एसएस कॉलेज चास की ओर से सीट बढ़ोतरी का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया। प्रस्ताव वाले सभी विषयों में सीट की बढ़ोतरी कर दी गई है। वहीं टुंडी कॉलेज की ओर से भी कम आवेदन के कारण पोर्...