झांसी, दिसम्बर 27 -- फोटो नं 15 कैप्शन: वह घर जहां पर आग लगी झांसी संवाददाता। झांसी। शनिवार को सीपरी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेमगंज निवासी आरती नामदेव पति स्वर्गीय शंकर नामदेव के मकान में अंगीठी जलाने के दौरान आग लगने से अफरा तफरी मच गई। मकान में सीपरी बाजार के अहिल्याबाई पब्लिक स्कूल में कार्यरत प्यून ईडन बाई नामक महिला किराए से रहती हैं। आग लगने की सूचना मिलते ही नागरिक सुरक्षा कोर की घटना नियंत्रण अधिकारी व उत्तर प्रदेश फायर सर्विस एवं आपात सेवा में वरिष्ठ अग्नि सचेतक प्रगति शर्मा ने विद्युत लाइन बंद करवाई। तत्काल फायर ब्रिगेड को कॉल करके बुलाया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। करीब एक घंटे तक रेस्क्यु चला। सीएफओं राजकुमार राय ने बताया कि हादसे में कुछ कपड़े और दरवाजे जले हैं। बाकी, जान माल की किसी प्रकार...