बोकारो, दिसम्बर 26 -- अंगवाली। नारी सशक्तीकरण के निमित्त 27 दिसंबर को पेटरवार प्रखंड के अंगवाली स्थित जगदीश सिंह स्मारक सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर में सप्तशक्ति संगम का आयोजन होगा। सफलता को लेकर बीते पंद्रह दिनों से प्रचार प्रसार एवं तैयारियों के साथ प्रधानाचार्य जुगलकिशोर महतो एवं अन्य आचार्यों के नेतृत्व में विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं अंगवाली के विभिन्न मुहल्ले में घर-घर जाकर गृहणियों से मिलकर उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...