पूर्णिया, अगस्त 26 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। जानकीनगर थानाक्षेत्र के रामपुतिलक पंचायत वार्ड संख्या 04 निवासी 24 वर्षीय युवक अंगद कुमार की हत्या के तीन दिन बीत जाने के बाद भी मामले का पर्दाफाश नहीं हो पाया है। मृतक की पत्नी अंजलि कुमारी ने आरोप लगाया कि उनके पति को बीते शनिवार की रात करीब 9 बजे मोबाइल पर आयी आखिरी कॉल के बाद घर से बाहर बुलाया गया था। इसके बाद वह लापता हो गए और थोड़ी ही दूरी पर उनकी हत्या कर शव बरामद हुआ। घटना के समय बदमाशों की एक जोड़ी चप्पल वहां मौजूद थी और हत्या के पीछे गहरी साजिश हो सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस अब तक असली अपराधियों को पकड़ने में नाकाम रही है और न ही अनुसंधान के लिए उनके घर आयी है। सिर्फ चार लोगों की गिरफ्तारी कर पुलिस मामले को रफा-दफा करने में जुटी है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक पूर्णिया स्वीटी सह...