नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- दिल्ली में राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म से कूदकर जान देने वाले 16 वर्षीय स्कूली छात्र एक सुसाइड नोट छोड़कर गया, जिसमें उसने अपने अंग दान (ऑर्गन डोनेट) करने की बात लिखी है, साथ ही लिखा है कि किसी भी बच्चे को वह तकलीफ न झेलनी पड़े जो उसने झेली। इस कदम को उठाने के पीछे उसने अपने स्कूल के शिक्षकों पर मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया है। दसवीं में पढ़ने वाला यह छात्र मंगलवार सुबह अपने स्कूल और ड्रामा क्लब सेशन अटैंड करने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन दोपहर को उसने अपनी जान दे दी। मृत बच्चे के पिता का आरोप है कि उनका बेटा महीनों से स्कूल में उसके साथ हो रहे बर्ताव से परेशान था और इस बारे में कई बार शिकायत करने के बाद भी स्कूल प्रबंधन ने कोई ऐक्शन नहीं लिया। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मं...